Vastu shastra

//Vastu shastra

Vastu shastra

वास्‍तु प्रकृति और मानव के संतुलन का सेतु है। वास्‍तु एक विज्ञान है और कला भी है। वास्‍तु सार्वभौमिक है। ‘वैदिक वास्‍तु’ प्राचीन वास्‍तुकला व वास्‍तु विज्ञान संबंधी भारतीय विज्ञान की ज्ञानवर्धक एवं विस्‍मयकारी शाखा के अनुसंधान, अध्‍ययन विवेचन में सांस्‍कृतिक दृष्टिकोण भी छिपा है। भारत के विभिन्‍न कालीन प्राचीन स्‍मारक, मंदिर, स्‍तूप इत्‍यादि संबंधी निर्माण कार्य वैदिक वास्‍तु एवं वास्‍तुकला प्रियता के प्रत्‍यक्ष उपलब्‍ध गौरवान्वित योग्‍य प्रमाण है। आधुनिक वास्‍तुकला हमारी प्राचीन वास्‍तुकला का ही नवीन रूप है।

2017-10-10T20:38:54+00:00 October 4th, 2017|